You are currently viewing Chhath Puja Vidhi | छठ पूजा विधि

Chhath Puja Vidhi | छठ पूजा विधि

Chhath Puja Vidhi

भारत में छठ पूजा का त्यौहार बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको छठ पूजा के दिन की जाने वाली पूजा विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

छठ पूजा की पूजन विधि इस प्रकार है-

• छठ पूजा सामग्री
• दूध
• धूप
• गुड़
• जल
• थाली
• लोटा
• गिलास
• चावल
• सिंदूर
• दीपक
• नए वस्त्र
• बांस की 2 टोकरी
• पानी वाला नारियल
• पत्ते लगे गन्ने या बांस
• अदरक का हरा पौधा
• धूप बत्ती या अगरबत्ती
• नाशपाती या शकरकंदी
• हल्दी, कुमकुम, चंदन, सुथनी, पान, सुपारी

छठ पूजा विधि | Chhath Puja Vidhi 2022

• छठ पर्व के दिन प्रात जल्दी उठे और स्नानादि के बाद व्रत संकल्प लें।
• व्रत संकल्प लेते समय यहां दिए गए मन्त्र का उच्चारण करें-
• ॐ अद्य अमुक गोत्रो अमुक नामाहं मम सर्व पापनक्षयपूर्वक
• शरीरारोग्यार्थ श्री सूर्यनारायणदेवप्रसन्नार्थ श्री सूर्यषष्ठीव्रत करिष्ये।
• छठ पूजा के दिन निराहार रहें और निर्जला व्रत का पालन करें।
• इस दिन शाम को नदी के तट पर जाएं और वहां स्नानादि कर सूरज जी को अर्घ्य दें।
• सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए बांस की टोकरी या पीतल के सूप का ही प्रयोग करें।
• अब इन टोकरियों में फल, फूल सिंदूर और उपरोक्त दी गई अन्य सभी पूजन सामग्री रखें।
• इसके साथ ही आप इस टोकरी को ठेकुआ, मालपुआ व खीर से भी सजाएं ।
• सूर्य देव को अर्घ्य देते समय यह सभी भोग सामग्री टोकरी या सूप में रखें।
• नदी के घाट पर सुरज को अर्घ्य देते समय यहां दिए गए मंत्र का उच्चारण करें-

  • ऊं एहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते।
    अनुकम्पया मां भवत्या गृहाणार्ध्य नमोअस्तुते॥

Join DharmGhar Family